कुल तीन बार संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले रांची के थड़पखना निवासी समीर चौधरी को पिछली सदी के पचास के दशकों में बिहार तथा रांची के फुटबॉल में मध्य मैदान का बेताज बादशाह माना जाता था। राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में उन्हेंं वर्ष 1952, 1954 और 1957 में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ था।
लोकनामा